विरासत और उनका संरक्षण

Sandarbha Desk
Sandarbha Desk

अपनी सभ्यता, संस्कृति, प्रगति की जानकारी जीवंत रूप में भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए विरासत का संरक्षण आवश्यक है।

क्या है ?

पूर्वजो से प्राप्त वह प्रत्येक वस्तु जो हमारे चारो तरफ उपस्थित है विरासत कहलाती है! ये दो प्रकार के होते है

प्राकृतिक विरासत

  • प्राकृतिक प्रदत्त संरचनाये,जैसे- नदी,समुन्द्र,भूमि,पर्वत,पठार,जीव-जंतु,मौसम,खनिज आदि !
  • देश के विभिन्न भागो की लोक कथाओ या जातक कथाओ में पशु-पक्षियों का उपयोग विषय-वस्तु का अर्थ बताने एवम विचारो को स्पष्ट करने में किया जाता रहा है!
  • गंगा-यमुना,तुलसी आदि प्राकृतिक प्रदत्त वस्तुओ की पूजा करते है तथा उन्हें पवित्र माना जाता रहा है!
  • भारतीय संस्कृति में प्रकृति एवं ऋतुओ के साथ संगीत के राग का गहरा सम्बन्ध रहा है,जैसे-मेघराग,बारह मासा !
  • फसल काटने के साथ ही मेलो का चलन रहा है!
  • चिकित्सा पध्हती में आयुर्वेद भी मूलतः प्रकृति पर ही निर्भर है!

GI Tag for Alphonso Mangoes Now

सांस्कृतिक विरासत

  • सांस्कृतिक विरासत मनुष्य की योग्यता,कुशलता एवं कलात्मक प्रतिभा को सूचित करती है !
  • मूर्त सांस्कृतिक विरासत(पुरातात्विक विरासत) में भवन,अभिलेख,सिक्के,मुर्तिया,मृदभांड आदि आते है!
  • अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में विचार,परम्परा,रहन-सहन,धर्म-दर्शन,रीती-रिवाज़,गीत-संगीत,खान-पान आदि आते है!
  • अनेक विचारो एवं विश्वासों का मिश्रण भारतीय संस्कृति को सामासिक संस्कृति बनता है,जिसमे विभिन्न भाषाए जैसे- तमिल,तेलगु,संस्कृत,पाली उर्दू तथा नृत्य-संगीत के विविध रूप,चित्र कला की विविध शैलियाँ आदि !

विरासत का संरक्षण क्यों आवश्यक है?

  • विरासत से देश एवं देश के लोगो की पहचान प्रस्तुत होती है जिससे गौरव में वृद्धि होती है!
  • पारम्परिक कलाओ एवं हस्त कलाओ को संरक्षण देने से इनकी निरंतरता बनी रहती है !
  • भारतीय पर्यटन विरासतों के अधर पर ही चल रहा है जिससे हमें विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होती है!
  • देशी पर्यटकों के एक क्षेत्र से दुसरे क्षेत्र में आने-जाने से राष्ट्रीय एकीकरण में वृध्दि होती है साथ ही आर्थिक गतिविधिया भी बढती है !

Intangible Cultural Heritage List

विरासत के संरक्षण के सम्बन्ध में चुनौतिया

  • समुद्र,मरुस्थल,वनस्पतीयां,जंगल,वन्यजीव आदि के समुचित विकास योजना के अभाव एवं उनके निरंतर दुरपयोग से उनपर खतरा बढ़ जाता है!
  • वैश्वीकरण एवं औद्योगिकीकरण के कारण होने वाले प्रदुषणो से सामाजिक एवं प्राकृतिक दोनों प्रकार के विरासतों पर खतरा बढा है !
  • अनियंत्रित पर्यटकों की संख्या से निगरानी सम्बन्धी समस्याए उत्पन्न हुई जिससे नदियों,झीलों में कचरों के साथ विरासत के दीवारों पर नाम लिखने की प्रवृत्ति में वृद्धि हुई है!
  • पर्यावरण एवं विरासतों के प्रति लोगो में जागरूकता का आभाव है !

लाभ का पद

विरासत के संरक्षण के लिए किये गए उपाय

  • अनुच्छेद 29 के तहत -भारत के किसी भी भाग में निवास करने वाले किसी भी वर्ग के नागरिको को अपनी विशिष्ट भाषा,लिपि या संस्कृति को संरक्षित करने का अधिकार है!
  • अनुच्छेद 49 के तहत – राष्ट्रीय महत्त्व के प्रत्येक स्मारक,कलात्मक या ऐतिहासिक स्थान तथा वस्तुओ के ख़राब होने से,उन्हें हटाने या निर्यात होने से बचाना राज्य का दायित्व है!
  • अनुच्छेद 51(अ) के तहत – विरासत का सम्मान एवं संरक्षण करना,वनों,नदियों,झीलों एवं वन्य जीवो सहित पर्यावरण को बचाना तथा प्राणियों के प्रति करुणा का भाव रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है !
  • 1952 में वन्य जीव बोर्ड की स्थापना की गयी जो सरकार को वन्य जीवो के संरक्षण एवं बचाव के सन्दर्भ में सुझाव देता है साथ ही राष्ट्रीय उद्यान,पक्षी विहार,चिड़ियाँघर के निर्माण के सन्दर्भ में परामर्श भी देता है !
  • वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम के तहत – राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना की गयी!
  • भारतीय निधि व्यापार अधिनियम 1876 के तहत- अचानक कोई वस्तु मिलने पर लोगो को सम्बंधित अधिकारियो को सूचित करना आवश्यक है !

Government of India Ministries and their departments

Note: Want to share this story with someone? Just click on the icons below

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *